12 महीने चलने वाला बिजनेस || business idea for housewife in hindi

आज आपको कम इंवेस्ट में अच्छे बिजनेश के बारे में जानकारी देगे ताकी आप अच्छे खासे पैसे बना सकते है । महीला को घर बेठे बना सकते है करोड पती ये बिजनेश । आप यह बिजनेश को 50,000 हजार या 20,00 हजार में शुरुआत कर सकते है ।

 

business idea for housewife in hindi

 

12 महीने चलने वाला बिजनेस

1. Home Industry: आप अपने घर पर ही कई उत्पाद बनाकर बेच सकती हैं जैसे कि खाद्य उत्पाद, हैंडमेड आभूषण, कपड़े, गहने, क्राफ्ट आइटम्स आदि।

2. Education and Training: अगर आपके पास किसी क्षेत्र में विशेषज्ञता है तो आप विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सकती हैं जैसे कि कुकिंग क्लासेस, ब्यूटी ट्यूटोरिंग, फैशन डिज़ाइनिंग आदि।

3. Blogging and Personal Branding: आप अपनी रुचियों और ज्ञान पर आधारित ब्लॉग शुरू करके विशेषज्ञता का प्रदर्शन कर सकती हैं। आपकी व्यक्तिगत ब्रांडिंग और सोशल मीडिया प्रवर्तन से आप प्रासंगिक प्रेरणा और सलाह प्रदान कर सकती हैं।

4. Modern Domestic Services: आप घरेलू सेवाओं को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से प्रदान कर सकती हैं जैसे कि घरेलू काम, घर की सफाई, घरेलू शिक्षण, बच्चों की देखभाल आदि।

5. Online hobbies and skills: आप अपने शौक को व्यवसाय में बदल सकती हैं जैसे कि बागवानी, फोटोग्राफी, गीत गाना, कला, क्राफ्टिंग आदि।

6. Catering and Food Businesses: आप मिठाइयों, नमकीनों, या घरेलू खाने की विशेषताओं को पैक करके उन्हें बेच सकती हैं या फिर कैटरिंग सेवाएँ प्रदान कर सकती हैं।

7. Online Shopping Helper: आप लोगों की ऑनलाइन खरीददारी के लिए सहायक बन सकती हैं उन्हें सबसे अच्छे डील और प्रस्तावों की सुचना प्रदान करके।

8. Providing hot food: अगर आपका पकाने का हुनर है, तो आप घर पर बनाए गरमा गरम खाने को ऑर्डर पर बेच सकती हैं।

 

 

business idea for housewife

1 दीन में : एक ग्राहक से 50 रुपए और 100 रुपए तक चार्ज लेते है तो 20 ग्राहक से 100 रुपए लेते है तो 2000 हजार होते है ।

30 दिन में: – 150 ग्राहक से 100 लेते है तो 15,000 हजार तक कमा सकते है ।

 

Leave a Comment

marjorie elaine Harvey Wife of Steve Harvey real time stock index futures Bicycle Rental Business ideas Motorcycle Modification Business in India Harley-Davidson Fat Boy 114 lunched BMW R 18 India 2023