लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का व्यवसाय || Laundry Business Ideas in hindi

लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग की मांग आजकल हर जग बठ गई है । शहर हो या गांव जगह जगह पर लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग की दुकान देखने को मिलती है । हमारे जीवन में लोगो को नए नए कपडे पहने का शौख बहुत होता है मोटे कंबल और हेवी कपड़े जैसे- लहंगा, शेरवानी आदि। इसे क्या की कपडे तो पहन ते है लेकिन कपडे धुल नहीं पाते है । घर पर धुलने से कपडों का नुकसान भुगतना पड सकता है ।

विशिष्ट ग्राहक आवश्यकताओं के लिए विशेष लॉन्ड्री सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान देंना होगा। इसमें होटल, रेस्तरां, सैलून, स्पा, जिम या चिकित्सा सुविधाओं के लिए लॉन्ड्री शामिल हो सकती है। इस के अलवा नाजुक कपड़े, शादी के कपड़े, चमड़े या साबर आइटम, या पुराने कपड़े को स्पेसीयल ओफर रखे ।

 

 

 

 

लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का व्यवसाय || Laundry Business Ideas in hindi

 

आवश्यक सामान और मशीनरी (Important machinery)

  1. औद्योगिक वॉशिंग मशीन
  2. कपड़े सुखाने वाली मशीन
  3. वोल्ट वैक्यूम फीनेसिंग टेबल के साथ प्रेस
  4. कैलेंडरिंग मशीन
  5. स्टीम जेनरेटर
  6. साबुन और डिटर्जेंट
  7. रासायनिक विलायक

 

First Investment

लॉन्ड्री और ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस शुरुआत करना चाहते है तो आपको कम से कम 3 लाख तक इंवेस्ट करना होगा क्यु की इस में आपको पहले एक अच्छी दुकान पसंद करना होगा और कपडे धुलने क लीये मशिन की जरुत होगी मशीन तरह तरह की आती है । इस के अलवा आपको कुच छोटी मोटेऐ चिजो की जरुरत पडने वाली है । 

Brand: Special laundry

Daily Investment

इस बिजनेस में आपको हर दीन थोडे बहुत पैसे इंवेस्ट करना होगा ।  जो आपकी जरुरत के हिसाब चिजो की अवश्यक्ता हो । आपको हर दीन इंवेस्ट नहीं करना है तो आपको ह्स्तेभरका या महिने का एक साथ इंवेस्ट कर देना होगा । जो सब जरुरत की चिजो की जरुरत होगी वह सब अपको लाना होगा । 

Full time/part time

यह काम आप पूरे दिन के लीये भी कर सकते है आपके पास काम आता रहता है तो आप पुरे दीन दुकान चला सकते है कोइ अपने कपडे इस्त्री करवाने के लीये आता है तो कोइ एक दो कपडे धुलवाने आता है तो आपको पुरे दीन दुकान चालु रखनी होगी । पार्ट टाइम के लीये अप देख रहे है तो आपको यह बिजनेस घर बैथे करना होगा । क्यु आप घर पर ना हो तो घर के कोई भी सदस्य कपडे ग्राहक के पास से ले पाये ।    

Loss/profit

लॉन्ड्री के बिजनेस में प्रोफिट की बात करे तो कपडे के हिसाब से आपको पैसे मिलेगे । जैसे कपडे वैसे पैसे । आप एक ग्राहक से कम से कम 50 रुपिस लेते है वेसे 10 ग्राहस है तो 10 * 50 = 500 रुपिस । महीने के 30 * 500 = 15,000 हजार होते है । इस में कपडे के हिसाब से पैसे लीये जायेगे इस में 100 से अधिक भी चार्ज कर सकते है । इस बिजनेश में आप महिने के 30,000 हजार से अधिक भी पैसे कमा सकते है । लॉन्ड्री के बिजनेस में नुकशान होना बहुत कम गुनजाईस लगती है । 

Worker

आपको एक या दो वोर्कर की जरुरत पडेगी जो आपके काम आये ज्यादे आपके पास कपडे धुल ने के लीये आते है तो आपको एक या दो वोर्कर की जरुरत पडेगी ।  आपको उन लोगो को आपके हिसाब से पैसे दे सकते है विक्ली या हर दीन ।   

Place

लॉन्ड्री के बिजनेस के बिजनेस के लीये अपको एक अच्छी दुकान प्रसंद करनी होगी ताकी वहाँ ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आ पाये । होस्पीटल के पास, रेस्टॉरन्ट के पास, होस्टेल के पास, रेसीडेंस्टी की जैसी जगह पर आप दुकान रख सकते है ।   

Promotion  

आपकी लॉन्ड्री के दुकान के लीये आपको पहले तो अलग अलग जगह पर पोस्टर लगाना होगा और आपके हर दीन के ग्राहक होते है उस्को भी कहना होगा की लॉन्ड्री के लीये जरुरत के लोगो को हमारी दुकान का पता देना ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bicycle Rental Business ideas Motorcycle Modification Business in India Harley-Davidson Fat Boy 114 lunched BMW R 18 India 2023 The 2022 FIFA World Cup Final is set Argentina vs France festive season business ideas
Bicycle Rental Business ideas Motorcycle Modification Business in India Harley-Davidson Fat Boy 114 lunched BMW R 18 India 2023 The 2022 FIFA World Cup Final is set Argentina vs France festive season business ideas