महिलाओं, बुजुर्ग, विधार्थियों पार्ट टाईम वोर्क । Part Time Business Ideas in hindi

हम हर पल पार्ट टाइम जोब या बिजनेस की तलास में रहते है । जिससए थोडी बहुत कमाई हो सके और हमे जरुरत के समय पे काम आ सके । येसे कई लोग है जो रोजाना काम के अलावा खुद का एक पार्ट टाइम बिजनेस कर रहे है । वह अच्छी कमाई कर लेते है । 

वर्तमान में मार्केट में या हमारे जीवन में ज्यादा मंगाई बद गई है हमारी हालीकी जोब से हम जरुरत के हिसाब से पैसे मिलते है इससे हम कुछ चिजे लेने के लीये मुशकील पडती है । 

part time business महिलाओं, बुजुर्ग, विधार्थियों पार्ट टाईम काम करके अच्छे पैसे कमाई कर रहे है । इस लीये आपके लीये हम तरह तरह के नए बिजनेस इडीया लाये है ।

 

 

महिलाओं, बुजुर्ग, विधार्थियों पार्ट टाईम वोर्क । Part Time Business Ideas in hindi

Part Time Business Ideas in hindi

Home-Service: – आप घर से अलग-अलग सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं, जैसे कि घर की सफाई, बाल देखभाल, बच्चों की देखभाल, विभिन्न कार्यों की मदद आदि। इस काम में आपको हर दीन 300 के आसपास पैसे मिल जायेगे । इस काम ज्यादा काम नहीं होता है थोडा बहुत काम करने से पैसे मिलते है । 

Food Business: – आप खुद को खाद्य व्यापार में शामिल कर सकते हैं, जैसे कि दाल-चावल की दुकान, टिफ़िन सर्विस, दूध-दही का व्यापार आदि। यह बिजनेश बहुत से लोग करते है लेकिन इस बिजनेश में ज्यादा पैसा है आपको आच्छी कुकिंग आती है तो आप टिफ़िन सर्विस का बिजनेश कर सकते है 10 टीफिन के 50 रुपिस के हिसाब से = 500 रुपिस होता है । येसा  दूध-दही के बिजनेश में भी इस प्रकार से है ।

Digital Services: – यदि आप इंटरनेट पर माहिती तकनीक के मामले में निपुणता रखते हैं, तो आप डिजिटल सेवाओं की पेशकश कर सकते हैं, जैसे कि वेबसाइट बनाना, ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रबंधन आदि। यह बिजनेस एक ओनलाईन बिजनेस है हम ओनलाईन काम कर के महीने में 5000 हजार के अधिक कमा सकते है ।  

Toy Store: – आप खुद की छोटी खिलौनों की दुकान शुरू कर सकते हैं, जहां आप खिलौनों की खरीदारी और विक्रय कर सकते हैं। यह बिजनेस बहुत से लोग करते है कोइ बडी दुकान लगा के करता है तो कोइ छोटी दुकान लगा कर करता है । खिलौने का बिजनेश से आप हर दीन 1000 से अधिक रुपिये कमा सकते है ।

Sell food ripening material: – आप खाद्य सुरक्षा सामग्री, जैसे वेजिटेबल वॉशर, खाद्य सेफ्टी इंस्ट्रुमेंट्स, खाद्य पैकेजिंग सामग्री आदि की व्यापारिक प्रदान कर सकते हैं। यह बिजनेस बहुत कम लोग करते है आपको बिजनेश नहीं करना है तो आप कंपनी के सामग्री को पेकिंग करके भी पैसे कमा सकते है ।

Make and sell household products:- आप खाद्य उत्पाद, रंगीन डिया, फैब्रिक बनाने के सामग्री, अतरंगी धागा, पीतल के आभूषण, गहने आदि बना सकते हैं और इन्हें ऑनलाइन या नजदीकी बाजारों में बेच सकते हैं। आपके अंदर एक कलाकार छुपा है तो आप इस का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है इस्से आपको जरुरत के हिसाब से पैसे मिल जायेगे । 

Provide Internet Marketing Services:- आप डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रबंधन, ईमेल मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट, लोगो डिजाइन आदि जैसी वेबसाइट और ऑनलाइन प्रविष्टियों के लिए सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

Online Blogging:- अगर आपके पास अच्छी लेखन क्षमता है और आप किसी विषय पर विशेषज्ञता रखते हैं, तो आप एक ब्लॉग शुरू करके इंटरनेट पर अपनी रचनात्मकता और ज्ञान को साझा कर सकते हैं। यदि आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक और प्रचार होता है, तो आप विज्ञापन या संबद्ध वेबसाइटों के माध्यम से आमदनी कर सकते हैं। इस में आपको महीने के 10,000 हजार से अधिक मिल जायेगा । 

Freelancing: – यदि आपके पास कंप्यूटर या वित्तीय क्षेत्र में कौशल हैं, तो आप अपने खाली समय में फ्रीलांसिंग कार्य करके कमाई कर सकते हैं। आप लोगों के लिए डेटा एंट्री, लेखन, वेब डिजाइन, मार्केटिंग, संचालन प्रबंधन और अन्य क्षेत्रों में फ्रीलांस कार्य कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bicycle Rental Business ideas Motorcycle Modification Business in India Harley-Davidson Fat Boy 114 lunched BMW R 18 India 2023 The 2022 FIFA World Cup Final is set Argentina vs France festive season business ideas
Bicycle Rental Business ideas Motorcycle Modification Business in India Harley-Davidson Fat Boy 114 lunched BMW R 18 India 2023 The 2022 FIFA World Cup Final is set Argentina vs France festive season business ideas