दोस्तो आज आपको हम Small business ideas in hindi के बारे में इस पोस्ट में बताने वाले है । इस पोस्ट में short business ideas in hindi क्या होता है और small investment business ideas in hindi क्या होता यह सब आपको इस पोस्ट में पता चालेगा ।
Small business ideas in hindi
Faluda (फालूदा)
दोस्तो कया आप अच्छा सा बिजनेस करना चाहते है क्या ? तो आपके लिये फालूदा , नींबू पानी का ओप्शन बेस्ट हैं ।क्यू की अभी गरमी का सीजन चल रहा हैं।मैं एक लडकीं हू मूझे नोकरी नहीं मिल रही हैं इसलिये मैं ये बिजनेस करना चाहती हूं। पहले मूझे खाना बनाना तो आता ही हैं इसलिये फालूदा , नींबू पानी बनाना तो मेरे डाये हाथ का काम हैं । मूझे एक अच्छी सी जगह पहले तो पसंद करनी चाहिये। जैसे कि फेकटरी कंपनी या बस स्टेशन की नजदीक मैं अपनी दुकान खोल सकती हूं।
1 First total investment =
पहले मूझे लारी कि जरूरत पडेंगी । लारी में बहुत पैसे नही लगेगे । बाद में मूनाफा होते ही अच्छी दुकान बनवा लूंगी । मूझे गैस और चूल्हे की जरूर पडे़गी । फ्रीज की भी जरूर पडे़गी। दो-चार पतीलो की जरूरत पडे़गी फालूदा बनाने के लिये । उसके बाद २० के करीबन काच के ग्लास कि जरूरत पडे़गी । ये मुझे ₹ ५०० में मिल जायेंगा । मूझे करीबन ₹ २०,००० मैं सब सामान मिल जायेगा। फालूदा को पतीले मैं से निकालने के लिऐ बडा़ चमचा चाहिऐ। मै़ पहली बार लारी खोल रही हूं तो कम से कम ₹ १६,००० तक का invest करना होगा ।
2 BRAND = फालूदा
3 PRODUCTS =
- दूध , फालूदा पाऊडर,चीनी ,पानी,काजु,बादाम,आइसक्रीम
4 DAILY INVESTMENT =
- पहले दिन मूझे फालूदा कम बनाना है ताकि मूझे अंदाज आ जाऐ की दूसरे दिन कितना बनाना हैं
5 FULL TIME =
- में ये बिजनेस पाटॅ टाइम के लिऐ कर सकती हूं। जहा लोगो की भीड़ बहुत होती हैं।
- जैसे जैसे मुझे अनुमान लग जाये की यहाँ लोगो की भीड ज्यादा है तब में यह फ़ुल टाईम के लीये भी कर सकती हु ।
6 Daily INVEST =
- १ ग्लास = ६० ₹ Daily १६०० INVEST करते हैं तो १६००-६००=१००० इसमें कभी उपर नीचे हो सकता हैं ।
7 WORKER =
- में मेरे साथ एक मजदूर रख सकती हूं। क्यो की वो बतॅन साफ करेगा और ग्राहक को फालूदा के ग्लास देने का काम करेगा़।
8 PLACE =
- एक अच्छी सी जगह देखनी हैं जहा़ लोगो की भीड़ ज्यादा हो और काम करने के लिऐ लोग जाते हो ,जैसे कि फैक्टरी,कंपनी ।
9 PROMOTION =
- मुझे अपने परिवार को प्रोमोशन करना हैं मेरे परिवार को कहूँगी मैंने फैक्टरी के पास लारी खोली हैं।
10 LOSS PROFIT =
- कभी फालूदा ज्यादा बनाने पर ग्राहक कम आते हैं तो मूझे LOSS भी हो सकता हैं और ज्यादा बनाने पर ग्राहक बहुत सारे आते है तो फालूदा कम भी पड़ सकता हैं और PROFIT भी ज्यादा हो सकता हैं ।
- गरमी की सीजन मैं ये काम बहुत अच्छा चल सकता हैं।
business ideas in hindi
Limbu sarbat
- दोस्तो हाल की अब गर्मी का मौसग शुरू हो चुका है। इस लिए काफी लोग गर्मी से राहत लेने के लिए कुछ ना कुछ ठंडी चीजे ढूंढते रहते है।
- दोस्तो लिम्बु सरबत की दुकान या लारी लगाने से काफी अच्छा मुनाफा कामा सकते है। बड़ती गर्मी के कारण ग्राहको की शंखिया बड़ सकती है।
- बैठने के लिए खुडशी की जरूरत पड़ेगी अपने अनुशार ला सकते है तीन या चार लिम्बु सरबत की दुकान आप कम पैसे से शुरूआत कर सकते है।
1 First total investment =
- पहले तो आपको एक दुकान या लारी की जरूरत पड़ने वाली है। जो आप सोच रहे है एक दुकान वहा पे रख दिये तो। छोटी सी दुकान बनवाने का खर्च 10,000 हजार तक पड़ सकता है।
2 Brand : coold limbu sarabt
3 PRODUCTS =
- Limbu, sarabat के masale, glaas, छुरी, limbu का रस निकाल ने के लिये छोटा सा मशीन, ठंडा पानी, baraf
4 DAILY INVESTMENT=
- आपको limbu की जरूरत पड़ती है करीब 100 rs के
- Masale 50 rs
- Glass का पैकेट 60 rs के आप चाहे तो ज्यादा ला सकते है।
- ठंडा पानी 20 rs का
- Baraf अपने हिसाब से
5 Daily INVEST =
- आपको करीबन 250 rs हर दिन इंवेस्ट करना पड़ता है। इस मे हर दिन कम या जयादा हो सकता है।
6 FULL TIME
- आप यह बिजनेश फूल समय के लिए भी कर सकते है जहा पे ज्यादा भीड़ आती जाती हो वहा पे,
- आप टार्गेट के अनुसार लोगो को देख रहे है तो पार्ट time भी कर सकते है।
7 WORKER =
- ज्यादा लोग आते है तो आपको एक मजदूर रखना पड़ता है। आप उसे अपने अनुसार वेतन दे सकते है।
8 PLACE =
- आपको यह बिजनेश की शरुआत एक अच्छी जगह देख के करनी होगी।
- जैसे की कोई बड़ा सा मैदान हो।
- जैसे की कोई बड़ी सी कंपनी हो।
- जैसे की एक बड़ा मार्केट हो।
- जैसे की मंदीर हो।
- कोई बड़ा सा रास्ता हो।
9 LOSS PROFIT =
- इस मे हर दिन 50 लोग पीते है और आप एक ग्लास का 10 rs लेते है तो 50*10 =500
- पूरे महीने के हिसाब से देखा जाये तो 2000*10=20000 तक होता है।
10 PROMOTION =
- आपको अपने बिजनेश के लिये कुछ टेंप्लेट छपवाने होंगे।
- आप सभी लोगो को अपने बिजनेश के बारे मे जानकारी देना होगा।
Read More Business Ideas :-
दोस्तो आज इस पोस्ट में हम्ने आपको self business ideas in hindi के बारे में बताया है । यह आपके लीये best business ideas hindi है आप भी low investment business in hindi को देखते हुवे शुरुआत कर सकते है ।