What is a Research pepper? Details, find out Topic, Problem solve,
What is a Research Paper?
एक शोध पत्र एक विस्तारित निबंध का एक रुप है जो आपकी अपनी व्याख्या या मूल्यांकन या तर्क प्रस्तुत करता है। जब आप किसी टोपीक पर निबंध लिखते हैं, तो आप सब कुछ उपयोग कर लेते हैं जिसे आप व्यक्तिगत रूप से उसका महत्व जानते हैं और आप किसी विषय के बारे में सोचते हैं।
एक शोध पत्र अकादमिक लेखन का एक सामान्य रूप माना जाता है। शोध पत्रों में छात्रों और शिक्षाविदों को एक विषय के बारे में गहराई से जानकारी का पता लगाने की आवश्यकता होती है। उस विषय पर एक स्टैंड लीया जाता हैं, और उस एक संगठित रिपोर्ट में उस स्थिति के लिए समर्थन प्रदान कीया जाता है।
शोध पत्र मे शब्द एक विद्वतापूर्ण लेख का भी उल्लेख कीया जाता है शोध पत्र में मूल शोध के परिणाम या दूसरों द्वारा किए गए शोध का मूल्यांकन शामिल होता है। अकादमिक शोध पत्र में प्रकाशन के लिए स्वीकार किए जाने से पहले अधिकांश विद्वानों के लेखों को सहकर्मी समीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
What is a Research Paper? (आसान भाषा में देखेतो)
शोध पत्र की जरुरत हमे व्यवसाय या अकादमिक में जरुरत पडती है । शोध पत्र में क्या होता है देखा जायेतो कोई भी टोपीक को सिलेकट करना होगा और उसकी जाज करनी होगी । उस टोपीक में खामी धुध नी होगी या उस में आप क्या नया कर सकते है उस के बारे में पता लगाना होगा । शोध पत्र को एक लेखन भी कह सकते है । किसी चिज में खामीया निकाल के उस में सही करके बेहतर बनना जाता है ।
How to Find Research peper?
आपको शोध पत्र बनाना हो तो अपको एक टोपीक को सिलेक्ट करना होगा जैसे की व्यवसाय वाले व्यवसाय का टोपीक को सिलेक्ट करेगे । अकादमिक वाले अपने सब्जेक्ट में सिलेक्ट करेगे । उस हिसाब से आपको एक टोपीक तैय करना होगा ।
एक शोध पत्र का शब्द आपको मिलता है कोई दिक्कत नहीं रहती है उस के बाद आप आसानी से शोध पत्र बना सकते है । यह पहला ओपश्न है जो शब्द के हिसाब से आप शोध पत्र की जाज कर सकते है । दुसरा आप किसी और का शोध पत्र बनाया है उस में भी आप जाज कर सकते है । दुसरे के शोध पत्र में खामीया निकाल के उसे बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते है ।
शोध पत्र को धुध ने के लीये आपको गूगल या IEEE Xplore का सहारा ले सकते है । इस में अपको केवल best topic Research pepper सर्च करना है।
आपको पहले तो पता होना चाहीये की हम कीस टोपीक पे Research कर सकते है । आपके पास टोपीक हो Research के लीये तो आप गूगल या IEEE Xplore का सहारा ले सकते है । आपको अपने टोपीक के रिलेटेड Research pepper धुध ना होगा । आपको अपने टोपीक के रिलेटेड 10 या 15 Research pepper डाउन्लोड करना होगा ।